वेटलिफ्टर सिखोम मीराबाई चानू ने यहां कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को पहला गोल्ड जिताया। उन्होंने गुरुवार को 48 किग्रा कैटेगरी में कुल 196 किग्रा (स्नैच में 86 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 110 किग्रा) वजन उठाया। इस दौरान उन्होंने स्नैच और क्लीन एंड जर्क में अपना ही दो बार रिकॉर्ड तोड़ा। बेहतरीन खेल के लिए उन्हें कुछ दिन पहले पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। इससे पहले भारत को वेटलिफ्टर गुरुराजा पुजारी ने 56 किग्रा कैटेगरी में सिल्वर मेडल दिलाया था। मॉरीशस की मैरी एचआर रानाइवोसोआ ने सिल्वर और श्रीलंका की दिनिषा गोम्स ने कांस्य जीता।