खिलाड़ी अक्षय कुमार अपनी उपकमिंग मूवी केसरी की शूटिंग
करने एशिया के सबसे ऊंचे गांव कौमिककी दिलकश वादियों में पहुचं गए हैं। यह गांव करीब साढ़े चौदह हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित हैं। ऐसे पहली बार होगा जब यह हसीन वादियां सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगी। बता दे की बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग के लिए फिल्म यूनिट पहली बार स्पीति घाटी के कौमिक गांव पर पहुंची हैं।
खिलाड़ी अक्षय कुमार फिल्म के शूट के लिए शुक्रवार को चॉपर से काजा पहुंचें। जहां इनका ज़ोरदार स्वागत किया गया। इनका स्वागत वहा के पारंपरिक तौर पर किया गया। शुक्रवार को इनके वहा पहुँचते ही लोग ख़ुशी से झूम उठे और खिलाड़ी कुमार को गले से लगा लिया। जिसके बाद अक्षय कुमार भावूक हो गए। बात दे की एशिया के सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित बौद्ध मठ हैं जहां पर पहली बार कोई फ़िल्म का शूट होने जा रही हैं।
फ़िल्म की शूटिंग के लिए खास यहाँ की वादियों को सजाया गया हैं। यह फ़ील्म बड़े पर्दे पर साल 2019 में आएगी