Latest News – थाईलैंड में लापता हुए फुटबॉल टीम के 13 सदस्यों को आज ज़िंदा बहार निकल लिया गया हैं। दरअसल ये 13 सदस्य 9 दिन से एक गुफा में फंसे हुए थे जिसके बाद आज उनको सही सलामत बहार निकल लिया गया हैं।
बता दे की ये 13 सदस्य फुटबॉल टीम के हैं। इनकी उम्र 11 साल से 16 साल के बीच हैं। ये सब लोग 23 जून को थाम लुआंग नांग गुफा का पता लगाने के लिए गए थे। इस ही दौरान भारी बारिश और बाढ़ के कारण ये सभी गुफा में फंस गए थे। बताया गया था की इस गुफा के अंदर जाने वाला रास्ता बारिश के कारण बंद हो गया है और पानी के जमा होने से वे बाहर नहीं आ पाए थे। जिसके बाद थाई नेवी सील के साथ अमेरिका, चीन, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन के एक्सपर्ट की टीम को रेस्क्यू ऑपरेशन में लगाया गया था। और आज इन सभी लोगो को सुरक्षित बहार निकल लिया गया हैं।