जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर की अपनी पार्टी में शुक्रवार को एक वरिष्ठ राजनेता एवं पत्रकार फारुक अंद्राबी पार्टी की मीडिया सलाहकार के तौर पर नियुक्ति

जम्मू-कश्मीर की अपनी पार्टी में शुक्रवार को एक वरिष्ठ राजनेता एवं पत्रकार फारुक अंद्राबी पार्टी की मीडिया सलाहकार के तौर पर नियुक्ति के साथ-साथ एक पूर्व पुलिस अधिकारी पार्टी में शामिल हुये।

पार्टी के एक प्रवक्ता ने यहां शुक्रवार को कहा ” दोपहर को हुये एक कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ नेता फारुक अंद्राबी को पार्टी का मीडिया सलाहकार नियुक्त किया गया, जबकि पूर्व पुलिस अधिकारी इरशाद अहमद जान को पार्टी में शामिल किया गया।

इस दौरान पार्टी के प्रदेश सचिव मुंतजिर मोही-उद-दीन को भी बडगाम जिला अध्यक्ष का कार्यभार सौंपा गया है। वह इस पद को अतिरिक्त कार्यभार के तौर पर संभालेंगे। ये नियुक्तियां पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष द्वारा प्रस्तावित की गयी थी, जिन्हें पार्टी अध्यक्ष सैयद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी ने स्वीकृति दी थी।
सं जितेन्द्र
वार्ता

Previous articleविश्व में काेरोना संक्रमितों की संख्या 4.86 करोड़ के पार
Next articleसरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है राज्य सरकार: चेन्निथला