पीएम मोदी अब सिल्वर स्क्रीन पर भी नज़र आने वाले हैं।
आप सोच रहे होंगे की मोदी जी को ऐसा क्या हुआ जो वो राजनीती छोड़ कर फिल्मों में आ रहे हैं। अगर आप ऐसा सोच रहे हैं तो बिलकुल गलत सोच रहें हैं। दरअसल बात यह हैं की बीजीपी संसद और बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता परेश रावल जल्द ही एक अहम किरदार में नज़र आने वाले हैं Bollywood news और यह अहम किरदार किसी और का नहीं बल्कि पीएम मोदी का हैं।
परेश रावल ने यह बात कंफर्म कर दी हैं की वह जल्द ही पीएम मोदी की बयोपिक करर हे हैं। इससे पहले भी उन्होंने कहा था की बयोपिक की स्क्रिप्ट भी लगभग तैयार हैं। परेश रावल ने कहा था की ” में ही मोदी का रोल कर सकता हू और ऐसा इसलिए कह रहा हू क्योंकि में उनको बेहद पसंद करता हू। में उनकी बातें समझता भी हू। इतना ही नहीं बल्कि में उन्हें काफी समय से करीब से देख रहा हू।