विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच 15 नवम्बर से शुरू हो रहे सत्र के आखिरी टूर्नामेंट एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स में स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर के छह बार खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी करने के लक्ष्य के साथ उतरेंगे जबकि नंबर दो खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल पहली बार इस खिताब को जीतने की कोशिश करेंगे।
टूर्नामेंट का ड्रा गुरूवार को निकाला गया और जोकोविच ग्रुप टोक्यो 1970 की अगुवाई करेंगे। नडाल ग्रुप लंदन 2020 की अगुवाई करेंगे । सत्र के इस आखिरी टूर्नामेंट में इसमें क्वालीफाई करने वाले शीर्ष आठ खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं।
जोकोविच के ग्रुप में पेरिस मास्टर्स के विजेता रूस के डेनिल मेदवेदेव, जर्मनी के एलेक्जेंडर जवेरेव और अर्जेंटीना के डिएगो श्वार्ट्जमैन शामिल हैं। जोकोविच का इस सत्र में 39-3 का रिकॉर्ड है और वह 13 वीं बार इस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं।
जोकोविच ने 2008, 2012, 2013, 2014, 2015 में पांच बार यह खिताब जीता है। जोकोविच और अमेरिका के पीट सम्प्रास पांच खिताब के साथ एक बराबरी पर हैं। फेडरर ने छह बार 2003, 2004, 2006, 2007, 2010, 2011 में यह खिताब जीता है। घुटनों की सर्जरी के कारण फेडरर लम्बे समय से कोर्ट से बाहर चल रहे हैं।