नई दिल्ली – भारत में कोरोनावायरस पीड़ितों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 1,06,035 हो गई। इनमें से 42 हजार 65 ठीक हो चुके हैं, जबकि 3216 की मृत्यु हो चुकी है। मंगलवार को महाराष्ट्र में संक्रमण के 2100 नए मामले सामने आने के साथ पीड़ितों की संख्या बढ़कर 37,158 पहुंच गई। राज्य में 9,639 मरीज ठीक भी हुए हैं।
तमिलनाडु में भी 688 नए मामले सामने आने के साथ पीड़ितों की संख्या बढ़कर 12,448 हो गई।
इनमें से 4895 ठीक हो चुके हैं जबकि 85 लोगों की मौत हो चुकी है। मौत के मामले में गुजरात का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। यहां अब तक 719 लोगों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को गुजरात में भी 395 नए मरीज मिलने के साथ कोरोनावायरस पीड़ितों की संख्या 12,141 हो गई जिनमें से 5043 ठीक हो चुके हैं।
देश की राजधानी दिल्ली में भी मंगलवार को कोरोनावायरस के 500 नए मामले सामने आए और पीड़ितों की संख्या बढ़कर 10,554 हो गई। इनमें से 166 की मौत हो चुकी है जबकि 4750 ठीक हो चुके हैं। राजस्थान में भी कोरोना वायरस संक्रमण के मंगलवार को 250 मामले मिले और पीड़ितों की संख्या बढ़कर 5757 हो गई।
इनमें से 139 की मौत हो चुकी है, जबकि 3232 ठीक हो चुके हैं। मध्यप्रदेश में मंगलवार को कोरोनावायरस के 229 नए मामले सामने आए और पीड़ितों की संख्या बढ़कर 5465 पहुंच गई। इनमें से 258 की मौत हो चुकी है जबकि 2631 ठीक होने में कामयाब रहे।
मंगलवार को पश्चिम बंगाल में 137, कर्नाटक में 149 और ओडिशा में 102 मामले मिले। इसके अलावा आंध्र प्रदेश में 57, पंजाब में 22, तेलंगाना में 42, बिहार में 72, जम्मू कश्मीर में 28, हरियाणा में 36, केरल में 12, झारखंड में 5, असम में 39, उत्तराखंड में 15, गोवा में 8, पुडुचेरी में 5 मामले सामने आए।
संक्रमण का ग्राफ शीर्ष 6 राज्यों में तेजी से बढ़ रहा है। बाकी राज्यों में स्थिति करीब-करीब नियंत्रण में है। कुछ राज्यों में नए संक्रमित मिलने की दर में कमी आई है। अच्छी बात यह है कि भारत दुनिया के उन देशों में शामिल है जहां कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या बहुत कम है।