International News – अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की विवादास्पद नीति की चपेट में एक भारतीय महिला बुरी तरह से फस गई हैं।

बताया जा रहा हैं की उस महिला को अपने दिव्यांग बेटे से अलग कर दिया गया हैं। महिला ने अमेरिका में अवैध तरीके से प्रवेश किया था। बताया गया हैं की महिला पहले ग्रीस में थी उसके बाद मैक्सिको होते हुए अमेरिका पहुंची। गुजरात की भावना पटेल नामक महिला को एरिजोना की अदालत से 30 हज़ार डॉलर का बॉन्ड दिया गया था।

लेकिन यह अब तक पता नहीं चल सका हैं की वह अपने बेटे से मिल पाई हैं या नहीं। गौरतलब है कि इस तरह के मामलों में अब तक 2300 से अधिक बच्चों को उनके अभिभावकों से अलग किया जा चुका है जिसके लिए अमेरिकी प्रशासन की व्यापक आलोचना हुई है।

 

Previous articleराजधानी भोपाल में टूटी बारिश की आस, कमज़ोर पड़े तीनों सिस्टम
Next articleडायबीटीज़ जैसी खतरानक बिमारी से रहना हैं दूर तो खाए यह