National News – रेल सफर के दौरान पहचान के लिए आपको अपना आधार कार्ड या फिर कोई भी ऐसी चीज़ दिखाना होती हैं जिससे आपकी पहचान हो सके। अक्सर होता है की कई बार यात्री अपने पहचान पत्र भूल जाते हैं।
ऐसे में उनको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं।
लेकिन अब आपके लिए रेल का सफर आसान होना जा रहा हैं।
बता दे की ट्रेन में सफर करने वाले यात्री अब पहचान के लिए डिजीलॉकर में सेव आधार और ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपी दिखा सकते हैं।
रेलवे ने इन्हें पहचान पत्र के तौर पर मान्य कर दिया है।
इसके लिए सभी जोन के चीफ कमर्शियल मैनेजरों को निर्देश जारी किए गए हैं।
इसके मुताबिक, डिजीलॉकर अकाउंट में आधार या ड्राइविंग लाइसेंस इश्यू डॉक्यूमेंट होना चाहिए,
यानी इन्हें अथॉरिटी की ओर से अप्रूवल मिल चुका हो। लॉकर की अपलोड कैटेगरी में सेव दस्तावेज को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
क्या हैं डिजीलॉकर
डिजिटल लॉकर की शुरूआत मोदी सरकार ने अपने डिजिटल इंडिया कैंपेन के दौरान की थी।
इस डिजिटल लॉकर में आप अपना अकाउंट बनाकर आधार, पैन, ड्राइविंग लाइसेंस
जैसे दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी स्टोर की जा सकती है।
बता दे की अकाउंट में यूजर के द्वारा अपलोड दस्तावेज को संबंधित अथॉरिटी
की ओर से अप्रूवल मिलने पर इनकी सॉफ्ट कॉपी को वैध माना जाता है।