Sports News– ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ बॉल टैंपरिंग के करीब तीन महीने बाद अपना पहला मैच खेलने को तैयार हैं।
28 जून से शुरू होने वाली कनाडा की ग्लोबल टी20 लीग के लिए स्मिथ मंगलवार को कनाडा पहुंचे। बॉल टैंपरिंग विवाद में 12 महीने का बैन झेल रहे स्मिथ इस साल आईपीएल का हिस्सा भी नहीं बन सके थे।
इस बॉल टैंपरिंग विवाद में स्मिथ के साथ ऑस्ट्रेलिया के उपकप्तान डेविड वॉर्नर भी थे। बता दे की इस लीग में वॉर्नर को भी शामिल किया गया है। कनाडा टी20 लीग में डेविड वॉर्नर विनिपेग हॉक्स के लिए खेलते नज़र आएंगे तो वहीं स्टीव स्मिथ को टोरंटो नेशनल का प्रतिनिधित्व करते देखा जाएगा. वॉर्नर इसी महीने के आखिरी सप्ताह में 28 जून से 15 जुलाई तक ही कनाडा T20 लीग खेलेंगे इसके बाद वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के नॉर्दन टेरिटरी का प्रतिनिधित्व करेंगे. जबकि स्मिथ यहां पूरी लीग खेलेंगे.