तुर्की में कोरोना संक्रमण
तुर्की में कोरोना संक्रमण के 2,106 नये मामले

तुर्की में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 2,106 नये मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,77,473 हो गयी है जबकि इस दौरान 74 मरीजों की मौत होने से इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 10,326 हो गयी।
तुर्की के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को इसकी जानकारी दी।


देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 1,515 मरीजों को पूरी तरह से ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। तुर्की में कोरोना से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि हुई है और आंकड़ा बढ़कर 3,25,486 हो गया है।


तुर्की में अब तक 1.40 करोड़ से अधिक नमूनों की कोरोना जांच हो चुकी है।
गौरतलब है कि तुर्की में कोरोना संक्रमण का पहला मामला 11 मार्च को सामने आया था।

Previous articleब्रिटेन में कोरोना वायरस कोविड-19 के मामले कम नहीं होने पर लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई जा सकती है।
Next articleMP News -कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टी के नेताओं मे फिर चला वार-पलटवार