दामाद
धारदार हतियार से ली ससुर की जान, मौके से फरार

विदाई को लेकर हुई थी बहस

बिहार के वैशाली जिले के महुआ से एक अलग ही मामला सामने आया हैं जहा एक दामाद ने अपने ससुर की ही हत्या कर दी। दरअसल मामला यह था की पति अपनी पत्नी की विदाई को लेकर नाराज़ था जिसके चलते वो इतना भड़क गया की उसने अपने ससुर की जान ले ली।
पुलिस ने मुताबिक जिले के पातेपुर का रहने वाला राजकुमार पासवान उसकी पत्नी की विदाई को लेकर काफी नज़र था जिसके चलते वो बुधवार को अपने ससुराल फुलवरिया गांव गया और अपने ससुर वीरेंद्र पासवान पर विदाई के लिए दबाव बनाया जिसके बाद उनकी काफी बहस हो गई।
इस बहस के बाद राजकुमार इतना गुस्सा हो गया की उसने एक धारदार हतियार से उन पर वार कर दिया। वार इतना गंभीर था की उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस ही बीच आरोपी मौके से फरार हो गया। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही हैं और आरोपी की तलाश भी की जा रही हैं।
Previous articleअब फ़ोन की बैटरी ख़त्म हो जाए तो घबराए नहीं
Next articleविराट कोहली हुए भावुक अपने फैंस से मांगी माफ़ी