गृह मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि राजधानी में विवाह समारोह में शामिल होने वाले लोगों की संख्या 50 से बढ़ाकर सौ नहीं की गई है।
गृह मंत्रालय ने इस संबंध में कथित रूप से उसके हवाले से जारी आदेश को फर्जी करार दिया है।
उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया पर कथित रूप से गृह मंत्रालय का एक आदेश वायरल हो रहा है
जिसमें विवाह समारोह में शामिल होने वाले लोगों की संख्या बढ़ाकर सौ करने की बात कही गई है।
मंत्रालय ने 23 नवंबर की तारीख वाले इस आदेश को फर्जी बताते हुए स्पष्ट किया है
कि उसकी ओर से ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया है।
मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि राजधानी में कोविड संक्रमण को देखते हुए
विवाह समारोह में केवल 50 लोग ही हिस्सा ले सकते हैं।