दीपिका की बर्थडे पार्टी
बीते दिन 5 जनवरी को दीपिका पादुकोण ने अपना 35वाँ जन्मदिन मनाया जिसमें बॉलीवुड के नामी
सितारे व उनके ख़ास दोस्तो का आना तो तय था। इस पार्टी में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, शहीन भट्ट,
अनन्या पांडेय, करण जौहर, अयान मुखर्जी के अलावा सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर भी दिखे।
इस पार्टी को होस्ट और मेनेज करने वाले उनके पति रणवीर सिंह ही थे।
दीपिका पादुकोण लेदर जींस के साथ लार्ज ब्लैक स्वेटर में पार्टी में मौजूद थी
तो उनके पति इस पार्टी पार्टी डीसेंट लुक ब्लू जींस वाइट शर्ट के साथ ब्लैक स्वेटर में दिखे।
Also Read बॉलीवुड की मशहूर अदाकार दीपिका पादुकोण के जन्मदिन पर जाने उनकी कुछ अनकही बातें
अनन्या पांडेय ऑफ़ शोल्डर जम्प शूट ममें अपनी अदा बिखेर रही थी तो वही आलिया अपनी
बहन शहीन के साथ ब्लैक जींस और टाइनी टॉप के साथ पार्टी में ख़ूबसूरती बिखेर रही थी।
इस पार्टी को रणवीर सिंह होस्ट कर रहे थे रणवीर ने दीपिका की बचपन की सारी पिक्चर्स को सोशल
मीडिया के साथ पार्टी में भी शेयर किया। इंस्टा ग्राम में उन्होंने बीवी नम्बर -1 के साथ साथ माय जान
माय लाइफ़ माय गुड़िया हैपी बर्थडे का मेसेज दीपिका के लिए लिखा।