सप्ताह में सेंसेक्स 5 अंक बढ़ा, निफ्टी 3 अंक गिरा
बीते सप्ताह अमेरिकी और एशियाई बाजारों में रही तेजी के साथ साथ डॉलर के मुकाबले रुपये में रही बढ़त के बावजूद पंजाब नेशनल बैंक में हुए 11,450 हजार करोड़ रुपये के घोटाले के सामने आने के बाद बैकिंग शेयरों हुई भारी बिकवाली ने शेयर बाजार में आई तेजी को थाम दिया।
और सप्ताह की समाप्ति पर बैंकिंग, ऑटो, मेटल, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में हुई जोरदार बिकवाली की बदौलत शुक्रवार को सेंसेक्स 5 अंक की साप्ताहिक तेजी के साथ जहां 34,011 के स्तर पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 3 अंक की साप्ताहिक गिरावट के साथ 10,452 के स्तर पर बंद हुआ है। सप्ताह की समाप्ति पर बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई के मिडकैप सूचकांक में 0.19 फीसदी और स्मॉलकैप सूचकांक में 0.75 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
चार कारोबारी सत्र वाले सप्ताह में दो सत्र में तेजी और दो में गिरावट देखने को मिली।
सोमवार को सेंसेक्स 295 अंकों की तेजी के साथ 43,300 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 85 अंक उछलकर 10,540 पर बंद हुआ। मंगल को महाशिवरात्रि के मौके पर बाजार बंद रहा। बुधवार को पंजाब नेशनल बैंक के 1.8 अरब डॉलर के घोटाले के सामने आने के बाद सेंसेक्स 145 अंक टूट गया जबकि निफ्टी 39 अंक लुढक गया।
गुरुवार को बाजार में फिर तेजी लौटी और सेंसेक्स 142 अंक और निफ्टी 45 अंक उछला। कारोबारी सप्ताह की समाप्ति पर शुक्रवार को सेंसेक्स 287 अंक टूटकर कुल 05 अंकों की तेजी के साथ 34,011 पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 93 अंक गिरकर कुल 03 अंकों की साप्ताहिक गिरावट के साथ 10,452 के स्तर पर बंद हुआ है।