बॉलीवुड के स्टार अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी आज 44 साल के हो गए हैं ।
उनका जन्म 19 मई 1974 में यूपी के मुजफ्फरनगर के एक छोटे से गांव में हुआ था। अपने बचपन में उन्होंने काफी दिक्कतों का सामना किया । एक समय ऐसा था जब उनके पास खर्च करने को पैसे भी नहीं हुआ करते थे। ऐसे में उन्होंने चौकीदारी करके अपने खर्चे को पूरा किया।
और देखते ही देखते आज वो बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं । उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फ़िल्म “शूल” और “सरफरोश” जैसी फिल्मों से की लेकिन इन फिल्मों से इन्हें कोई खास पहचान नहीं मिली । उसके बाद उनकी अगली फिल्म “पीपली लाइव” आई जिसे दर्शकों से काफी प्यार मिला ।इसके बाद आई गैंग्स ऑफ वासेपुर जिस से नवाज़ को अलग ही पहचान मिली । इस फ़िल्म में उनकी एक्टिंग देख कर लोग उनके फैन हो गए ।
इसके बाद नवाज़ ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में धमाल मचाना शुरू कर दिया। उन्होंने कई हिट फिल्में दी जिसमें किक, बजरंगी भाईजान, बदलापुर जैसी कई बड़ी फिल्में शामिल हैं। और आज बॉलीवुड के स्टार अभिनेत बन गए हैं। उनको आज जन्मदिन के मौके पर हम सब ढेर सारी बधाइयाँ देते हैं ।