श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को गेंदबाजों का दबदबा रहा। पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका अपनी पहली पारी में 222 रनों पर ही पवेलियन बैठ गई और दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने भी 56 रनों पर अपने चार विकेट खो दिए हैं। स्टम्प्स तक लिट्टन दास 24 और महेदी हसन मिराज पांच रन बनाकर खेल रहे हैं।
अब्दुर रज्जाक (63-4) और ताइजुल इस्लाम (83-4) के दम पर श्रीलंका को जल्दी समेटने के बाद अपनी पहली पारी खेलने उतरी मेजबान टीम के बल्लेबाज भी विकेट पर संघर्ष करते हुए दिखे। 12 रनों तक उसने तमिम इकबाल (4), मोमिनुल हक (0) और मुश्फीकुर रहीम (1) के विकेट खो दिए थे। किसी तरह इमरुल कायेस (19) ने दास के साथ मिलकर टीम को कुछ देर संभाला, लेकिन दिलरुवान परेरा ने कायेस को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ दिया। वह 45 के कुल स्कोर पर आउट हुए।