बाप ने कुल्हाड़ी से काटकर सिर धड़ से किया अलग
(डिंडोरी) 21वीं सदी में जी रहे एक अंधविश्वासी बाप ने अपने दो महीने के पुत्र की बलि दे दी। मामला शहपुरा थानाक्षेत्र के धनगांव का है। जानकारी के अनुसार नान सिंह गोंड़ ने कुल्हाड़ी से काटकर अपने दो महीने के बेटे के सिर को धड़ से अलग कर दिया।
घटना को लेकर नरबलि की आशंका जताई जा रही है।
घटना के बाद बच्चे का सिर चूल्हे के अंदर पड़ा मिला, जबकि उसका धड़ बाहर था। बच्चे की मां का कहना है कि उसके दो महीने के बेटे को उसके पति ने कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस नरबलि की घटना से इंकार कर रही है।
लेकिन घटनास्थल पर जो तस्वीर नजर आ रही है। वह नरबलि की ओर इशारा कर रही है।