भोपाल – पिछले साल कम बारिश होने के कारण बड़े तालाब का जल स्तर कम रह गया था।
इसके बाद पड़ी भीषण गर्मी के चलते बड़े तालाब का जल स्तर तेज़ी से कम हो गया। जिसके बाद अब यह हालात हो गए है की पानी की किल्लत लोगों को परेशान कर रहीं हैं। बता दे की बड़े तालाब का फुल टैंक लेवल 1660 फ़ीट करीब है लेकिन इस साल यह जल स्तर 1661 फ़ीट करीब तक ही पहुंच सका। जिसके चलते आज राजधानी में पानी की किल्लत नज़र आ रहीं हैं।
साल 2008 में बने थे ऐसे हालात
बता दे की साल 2008 -09 में भी ऐसे ही हालात बने थे जब पानी की कमी देखि जा रहीं थीं। वही हालात इस साल भी देखने को मिल रहे हैं। बोट क्लब से तकिया टापू की तरफ तलहटी दिखने लगी है। अगर इसी तरह पानी कम होता रहा तो लोग बोट क्लब से टापू तक पैदल आ जा सकेंगे। इस से पहले जब बड़े तालाब का जल स्तर करीब 1646 फिट तक पहुंच गया था जब लोग बोट क्लब से तकिया टापू तक पैदल आना जाना करते थे। वहीं हालात अब 10 साल बाद बन रहें हैं।