“भाभी जी घर पर है”
जिसमें अनिता भाभी का किरदार सौम्या टंडन निभा रही थी
उनके जाने के बाद से काफ़ी समय से इस जगह को भरने की तलाश में बिनयफर कोहली व संजय कोहली परेशान थे।
सौम्या टंडन ने 5 साल तक इस सीरियल में काम किया इसके बाद अगस्त में वो इसे छोड़कर चली गई।
पिछले 5 महीने से इसकी शूटिंग बंद है सिर्फ़ सौम्या टंडन के चले जाने से।
Also Read बॉलीवुड की मशहूर अदाकार दीपिका पादुकोण के जन्मदिन पर जाने उनकी कुछ अनकही बातें
परंतु अब कोहली बंधुओ के चेहरे पे फिर मुसकान दिख रही और वो पूरी कोशिश करेंगे की उनकी औडियंस भी फिर से पहले की तरह ख़ुश रहे।
यह एक कोमेडी ड्रामा सीरियल है जिसमें दो शादी शूदा जोड़े है। (भाभी जी घर पर है)
और इन जोड़ो में से पति एकक दूसरे की पतनियो पर अपना प्यार निर्छावर करते है
इसी बीच कोमेडी व डाइलोग इसमें चारचाँद लगा देते है।