नयी दिल्ली 27 अप्रैल भारतीय सेना ने आज एक बार फिर पाकिस्तानी सेना को सीमा पार घुसपैठ करने तथा भारतीय सैन्य चौकियों को लक्ष्य करने वाले सशस्त्र आंतकवादियों को समर्थन दिये जाने को लेकर चेतावनी दी।
इस्लामाबाद-नयी दिल्ली हॉटलाइन पर अनियत बातचीत में भारतीय सैन्य संचालन के महानिदेशक (डीजीएमओ) लेफ्टिनेंट जनरल ए के चौहान ने पाकिस्तानी समकक्ष मेजर जनरल साहिर शमशाद मिर्जा को शाम साढे छह बजे चेतावनी भरे लहजे में कहा कि पाकिस्तानी सेना द्वारा आंतकवाद का समर्थन अस्वीकार्य है और भारतीय सेना सभी प्रकार की जवाबी कार्रवाई जारी रखेगी।
भारतीय सेना द्वारा जारी बयान में लेफ्टिनेंट चौहान ने मेजर जनरल मिर्जा से कहा , “पाकिस्तानी सेना द्वारा सशस्त्र आतंकवादियों को दिए गए समर्थन, सीमा पार घुस पैठ और भारतीय सैन्य चौकियों पर गोली का जवाब दिया जाता रहेगा।
हाॅटलाइन पर मेजर जनरल मिर्जा ने आरोप लगाया था कि भारतीय सुरक्षा बलों नियंत्रण रेखा पर बिना किसी उकसावे के गोली बारी कर रही है। रिपाेर्ट के अनुसार 2018 में पाकिस्तान ने 749 बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया है।