आज देश भर में कोरोना सक्रमण के 19230 नए
मामले सामने आये है, और 382 लोगों की मौत
हुई है।
वहीं इस संक्रमण से आज 11495 मरीज ठीक हुए हैं। रविवार को संक्रमितों का आंकड़ा 5,48,817
तक पहुंच चुका है। वहीं इस संक्रमण से 3,21,641 मरीज ठीक हुए हैं, वहीं देश में 16485 लोगों
की मौत हो चुकी है। अब तक कुल एक्टिव केस 2,10,635 है। देश के सर्वाधिक मामले महाराष्ट्र,
तमिलनाडु और दिल्ली राज्य में आये हैं।
इन तीनों राज्य में 12,322 नए संक्रमित मिले हैं।
देर रात 10.00 बजे के आंकड़ों के अनुसार रविवार को महाराष्ट्र में 5,493 नए संक्रमित मिले हैं
और 156 लोगों की मौत हुई है। अब तक महाराष्ट्र में संक्रमितों का आंकड़ा 1,64, 626 तक पहुंच
चुका है यहां अब तक 7,429 लोगों की इस संक्रमण के कारण जान जा चुकी है। जबकि 86,575
लोग ठीक भी हुए हैं।
रविवार को दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,889 नए मामले सामने आने के साथ पीड़ितों
की संख्या बढ़कर 83,077 हो गई। इनमें से 2,623 की मौत हो चुकी है जबकि 52,607 ठीक हो
चुके हैं। आज यहां 65 लोगों की मौत हुई है। तमिलनाडु में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के
3,940 नए मामले सामने आने के साथ पीड़ितों की संख्या बढ़कर 82,275 हो गई, जिनमें से
1,079 की मौत हो चुकी है, जबकि 45,537 ठीक हो चुके हैं। रविवार को गुजरात में 624 नए
संक्रमित मिले हैं इस प्रकार यहां संक्रमितों का आंकड़ा 31397 तक पहुंच गया है यहां पर अब तक
1,809 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है। वहीं 22808 लोग अब तक ठीक भी हुए हैं।
रविवार को कर्नाटक में 1267 नए संक्रमित मिले हैं। इस राज्य में भी तेजी से संक्रमण फैल रहा है।
यहां पर अब तक 13,190 संक्रमित मिले हैं और 207 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 7,509
लोग ठीक भी हुए हैं।
रविवार को उत्तर प्रदेश में 572, पश्चिम बंगाल में 572, राजस्थान में 327, तेलंगाना में 983,
हरियाणा में 402, मध्यप्रदेश में 221, आंध्रप्रदेश में 813, बिहार में 244, जम्मू कश्मीर में 127,
उड़ीसा में 264, पंजाब में 160, केरल में 118, उत्तराखण्ड में 32, छत्तीसगढ़ में 44, झारखण्ड में
25, गोवा में 70, लद्दाख में 3, हिमाचल प्रदेश में 22, पांडुचेरी में 29, चंडीगढ़ में 3, नागालैण्ड में
28, दादर हवेली में 4, अरुणाचल प्रदेश में 5, मिजोरम में 1, अण्डमान निकोबार में 11, मेद्यालय
में 2 इस प्रकार आज देश भर में 19230 नए संक्रमित मिले हैं वहीं 382 लोगों की मौत हुई है।