भोपाल से दिल्ली के लिए एटीआर की जगह जेट विमान की सेवाएं
जेट एयरवेज 6 जनवरी से दिल्ली जाने वाली सुबह और शाम की उड़ान को एटीआर विमान के स्थान पर अब बोइंग विमान से सेवाएं देगा।
इस नई सेवा से दोनों फ्लाइट में भोपाल से 100-100 सीटें यात्रियों को अतिरिक्त मिलेंगी। इस सेवा के शुरू हो जाने के बाद यात्री विमान किराए में 20 से 30% तक की कमी आएगी।
उल्लेखनीय है कि जेट एयरवेज अभी इन दोनों फ्लाइट के लिए 68 सीटर विमान संचालित कर रहा था। 6 जनवरी से 168 यात्रियों अब सुविधा मिल सकेगी।