(लखनऊ) उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड द्वारा वर्ष 2018 में मदरसों में हाने वाले अवकाशों की सूची (तातीलनामा)जारी कर दी गयी है।इसके अनुसार वर्ष 2018 में कुल 89 दिवसों के अवकाश देय होंगे। रमजान के अवसर पर कुल 42 दिन का अवकाश घोषित किया गया है,जो कि रमजान प्रारम्भ होने के 02 दिन पूर्व से और ईद के 10 दिन उपरान्त तक देय होगा।साथ ही अम्बेडकर जयन्ती,महावीर जयन्ती,बुद्धपुर्णिमा,रक्षाबन्धन,दशहरा,दिवाली एवं क्रिसमस-डे के अवकाश घोषित किये गये हैं।यह जानकारी यहां मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार राहुल गुप्ता ने दी।उन्होंने बताया कि मदरसे के प्रबन्धक 04 दिन का किसी भी पर्व एवं त्योहार के अवसर पर एक बार में एक दिन का अवकाश स्वीकृत कर सकते हैं।इसके अतिरिक्त प्रबन्धक 02,एवं प्रधानाचार्य 02 कुल 04 दिन का अवकाश स्वीकृत कर सकते हैं। तातीलनाम व अवकाश तालिका-2018 मदरसा पोर्टल पर भी उपलब्ध है।