मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने छतरपुर के बमीठा में कल शाम बिजली गिरने से तीन युवकों की असामयिक मृत्यु पर दु:ख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि और उनके परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने छतरपुर जिला प्रशासन को प्रभावितों की सहायता के निर्देश दिए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार खजुराहो के निकट ग्राम चतराई में आकाशीय बिजली गिरने से श्री मोहित अग्रवाल, श्री शिवम् खरे और श्री अजय साहू की मृत्यु हो गई। स्थानीय प्रशासन द्वारा प्रभावित परिवारों से संपर्क कर आवश्यक सहायता की कार्यवाही की जा रही है।