सिडनी
ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ ग्लैन मैक्ग्रा का मानना है कि इंग्लैंड की टीम 2019 में होने वाले क्रिकेट विश्वकप की सबसे बड़ी दावेदार है। हैरान की बात है कि मैक्ग्रा ने एकदिवसीय की नंबर एक टीम भारत की अनदेखी की है। भारतीय टीम इस समय शानदार फार्म में है और उसने दक्षिण अफ्रीका को उसी की जमीन पर पहले दो एकदिवसीय मैचों में करारी शिकस्त दी है। ऐसे में टीम इंडिया को अधिकतर लोग 2019 में होने वाले एकदिवसीय विश्वकप की सबसे प्रबल टीम मान रहे हैं पर पूर्व आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज इससे सहमत नहीं है। मैक्ग्रा ने कहा कि इंग्लैंड की टीम 2019 के विश्वकप में खेल रही टीमों में जीत की सबसे बड़ी दावेदार है।
मैक्ग्रा ने कहा,” इंगलैंड एकदिवसीय में इस समय जैसा खेल रही है वो उसे अगले विश्वकप में पसंदीदा टीम बनाती है। उसने पिछले 22 मैचों में से 19 एकदिवसीय मैच जीते हैं और वो अगर इसे जारी रखते हैं और टीम एकजुट होकर खेलती है तो उसे हराना काफी कठिन होगा। “मैक्ग्रा ने इंग्लैंड की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐशेज सिरीज हारने के बाद इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया से 4-1 से सिरीज जीती। उनकी बल्लेबाजी काफी अच्छी है। इंग्लैंड के कप्तान इयान मोर्गन की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि वो शानदार कप्तानी कर रहे हैं पर कहा कि इग्लैंड को अपनी लय बनाये रखनी होगी।