Bhopal Samachar – राजधानी भोपाल में अब लोगों को बारिश के लिए थोड़ा और इंतज़ार करना पड़ सकता हैं।

हालांकि कल मौसम विभाग द्वारा जारी किया गया अलर्ट के मुताबिक राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में अच्छी बारिश हुई। लेकिन अब मध्य प्रदेश के ऊपर बने बारिश के तीन सिस्टम कमजोर पड़ गए हैं। जिसके बाद अब भोपालवासियों को करीब 7 दिन का और इंतज़ार करना पड़ सकता हैं।

मौसम विभाग के अनुसार मानसून बारिश के दौरान मध्य प्रदेश में 100 प्रतिशत बारिश हुई है। यानी 100 मिली मीटर।

वहीं भोपाल में अबतक 131.0 मिली मीटर बारिश हो जानी चाहिए थी, लेकिन ये 113.5 मिमी ही हुई जो 17.5 मिलीमीटर कम है। मौसम विभाग की माने तो बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम एक्टिव हुआ है इसके सात दिन बाद ही मध्य प्रदेश पहुंचने के आसार है।

बताते चले की शुक्रवार को भी शहर के कई इलाकों में बारिश हुई। कुछ इलाकों में तेज पानी बरसा तो कई क्षेत्रों में रिमझिम बारिश हुई। शाम को करीब चार बजे के बाद पुराने शहर के ऐशबाग, चाणक्यपुरी, नवीन नगर से लेकर अयोध्या नगर तक काफी तेज़ बारिश हुई। वहीं नए शहर के एमपी नगर, साकेत नगर, चार इमली, अरेरा कॉलोनी में हल्की बारिश हुई।

 

Previous articleविदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट वेरिफिकेशन पर किया एक बदलाव
Next articleट्रंप के कानून की चपेट में आई भारतीय महिला