राज्यपाल

श्री लालजी टंडन को मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रविशंकर झा ने आज मध्यप्रदेश के राज्यपाल पद की शपथ दिलाई।

शपथ ग्रहण समारोह राजभवन परिसर में प्रात: 11 बजे हुआ।

मुख्य सचिव श्री एस. आर. मोहंती ने समारोह की कार्यवाही का संचालन किया।

राज्यपाल श्री लालजी टंडन को शपथ ग्रहण के बाद गार्ड ऑफ आनर दिया गया।

श्री टंडन ने सलामी गारद का निरीक्षण भी किया।

समारोह में राज्यपाल के परिवार के सदस्य उपस्थित थे।

शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ, विधान सभा अध्यक्ष श्री एन.पी.प्रजापति,

मध्यप्रदेश के लोकायुक्त जस्टिस नरेश गुप्ता, सांसद सुश्री प्रज्ञा सिंह ठाकुर,

महापौर श्री आलोक शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री द्वय श्री दिग्विजय सिंह, श्री कैलाश जोशी,

नेता प्रतिपक्ष श्री गोपाल भार्गव, पुलिस महानिदेशक श्री वी.के. सिंह, उच्च न्यायालय के न्यायाधीश,

मंत्री-मंडल के सदस्य, विधायकगण, पार्षद, विश्वविद्यालयों के कुलपति, सेना,

पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, विभिन्न धार्मिक,

राजनैतिक और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और पत्रकार उपस्थित थे।

Previous articleराहुल बोस से दो केलों का 442 रुपए वसूले
Next articleNaukri के लिए Degree नहीं, डिग्री के अनुरूप experience required