“राज्यसभा में गरजे मोदी”
राज्यसभा में गरजे मोदी (PM Modi), वैदिक मंत्रों से विपक्ष को दिया जवाब।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राज्यसभा(Rajya Sabha) में कृषि कानून और किसान आंदोलन के मसले
पर अपनी बात रखी।
किसान आंदोलन के तमाम घटनाक्रम के बीच PM मोदी
पहली बार संसद को सम्बोधित कर रहे थे जिसमें उन्होंने MSP और चीन विवाद
जैसे कई मुद्दों पर अपने विचार रखे।
MSP को लेकर प्रधानमंत्री(Prime Minister of the country) ने कहा कि MSP था,
और रहेगा ऐसे में किसानों को अपना आंदोलन खत्म कर देना।
इसके अलावा मोदी ने चीन के मुद्दे पर सदन में कहा कि कठिन परिस्थितियों में जवानों
ने अपना काम किया और हर किसी का सामना किया और LAC की स्थिति पर भारत का रुख पूरी तरह से साफ है,
बॉर्डर सुरक्षा को लेकर हमारी प्रतिबद्धता में कोई कमी नहीं आई है.
सम्बोधन के अंत में पीएम मोदी ने अथर्ववेद के मंत्र अयुतोऽहमयुतो म आत्मायुतं मे चक्षुरयुतं मे श्रोत्रम् का भी उल्लेख किया