बेंगलुरु
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का विमान हुबली में लैंडिंग करते समय फिसल गया। इस दुर्घटना में राहुल गांधी बाल-बाल बचे। सूत्रों के अनुसार लैंडिंग के दौरान विमान फिसलने के पीछे विमान में तकनीकी गड़बड़ी की आशंका जाहिर की गई है। कांग्रेस अध्यक्ष कार्यालय द्वारा इस मामले की शिकायत हुबली के गोकुल मैदान थाने में दर्ज कराई गई है। इस घटना की जानकारी मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन से राहुल गांधी से फोन पर बात की और कुशलक्षेम पूछी।