National News – कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों की तैयारियों में जुट गए हैं।
हालही में राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे हैं।
जहां लखनऊ एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेताओं ने राहुल का स्वागत किया।
इस दो दिवसीय दौरे पर राहुल मृतक किसान के घर जाएंगे और उनसे मुलाकात करेंगे।
बताया जा रहा हैं की अमेठी में राहुल एक मुस्लिम किसान के परिवार से भी मुलाकात करेंगे,
जिसकी मौत पिछले दिनों एक सरकारी खरीद केन्द्र में अपने नंबर का इंतजार करते वक्त हो गई थी।
इसके साथ ही राहुल पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे।
कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह का कहना है कि किसान के घर कोई भी भाजपा नेता नहीं गया है।