अंतिम 14 गेंदों में 13 रन बनाना भी हैदराबाद को भारी पड़ा किन्तु अंतिम ओवर में हूडा ने छक्का लगाकर उम्मीद बरकरार राखी दुसरे छोर से बिल्ली स्टेनलेक ने अंतिम गेंद पर चौका लगाकर मैच जीता दिया। इस तरह लीग मैच में दूसरी जीत के साथ हैदराबाद ने अंक तालिका में स्थान बनाये रखा। इससे पहले हैदराबाद के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्टार बल्लेबाजों से सजी मुंबई इंडियंस की टीम को 20 ओवर्स में 8 विकेट पर महज 147 रन तक सीमित कर दिया। राजीव गांधी स्टेडियम पर हुए इस मैच में सनराइजर्स ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बैटिंग के लिए आमंत्रित किया लेकिन मुंबई की टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा।
ईविन लेविन से 29, कीरोन पोलार्ड और सूर्यकुमार यादव ने 28-28 रन बनाए। लगातार विकेट गिरते रहने के कारण मुंबई इंडियंस का स्कोर ऊंचाई हासिल नहीं कर पाया। हैदराबाद के बिली स्टेनलेक, संदीप शर्मा और सिद्धार्थ कौल ने दो-दो विकेट लिए। 18 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर सात विकेट खोकर 136 रन है।ऋद्धिमान साहा (22 ), केन विलियमसन (6), शिखर धवन (45), मनीष पांडे (11) और शाकिब अल हसन (12), यूसुफ पठान और राशिद खान आउट हुए। अंतिम दो ओवर में दो विकेट गिर जाने से हैदराबाद दबाब में आ गया किन्तु दीपक हुड्डा ने नाबाद 32 रन बनाकर टीम को जीता दिया। सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को एक विकेट से हराया। मैच की आखिरी गेंद पर स्टेनलेक ने विजयी चौका लगाया।