पाटन बी डिवीजन पुलिस ने लोगों को भड़काने वाला वीडियो वायरल करने के आरोप में जिले की सरस्वती तहसील के पांच शख्सों को गिरफ्तार किया है|
सीएए और एनआरसी को लेकर देशभर तनाव है और कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन हो चुके हैं| गुजरात में भी कई जगह सीएए और एनआरसी को लेकर विरोध प्रदर्शन हुए हैं| जिसमें बनासकांठा के छापी और अहमदाबाद के शाहआलम क्षेत्र में पुलिस बल पर हिंसक हमला किया गया था| इस घटना का वीडियो वायरल हुआ और इसके जवाब में पाटन जिले की सरस्वती तहसील के खोडाणा गांव के युवकों ने भड़काने वाला वीडियो बनाया था|
जिसमें बहादुरजी उदाजी ठाकोर समेत उसके दोस्त मोटा नायताना के गोविंदजी पारजीज ठाकोर, उंदराना के सुरेशजी पोपटजी ठाकोर, खारेडा के विष्णुजी वालजी ठाकोर और मोटा नायताना रामजी ओधारजी ठाकोर शामिल थे| इस वीडियो में दो शख्स अश्लील शब्दों का उपयोग कर वैमस्य और दंगा भड़के ऐसे बयान के साथ धमकी दे रहे थे| यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद हरकत में पुलिस ने मामला दर्ज किया और सरस्वती तहसील के पांच युवकों को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी|