अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भरोसेमंद माने जाने वाले उद्योगपति एलन मस्क के भविष्य पर तलवार लटक रही है। ट्रंप ने उन्हें इशारों में धमकी दी है और कहा है कि उन्हें अपनी ‘दुकान बंद’ करनी पड़ सकती है। चुनाव के बाद अमेरिकी प्रशासन में अहम जिम्मेदारी संभालने के बाद ट्रंप और मस्क के बीच रिश्ते बिगड़ते नजर आ रहे हैं। इसकी वजह EV यानी इलेक्ट्रॉनिक वाहनों को लेकर नीति बताई जा रही है।
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, 'राष्ट्रपति के तौर पर मेरा प्रचार करने से पहले एलन मस्क जानते थे कि मैं ईवी मेन्डेट के सख्त खिलाफ हूं। यह बकवास है और हमेशा मेरे प्रचार अभियान का हिस्सा रहा था। इलेक्ट्रिक कार ठीक हैं, लेकिन सभी को एक खरीदने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता। एलन को इतिहास में किसी से भी ज्यादा सब्सिडी मिल सकती थी और बगैर सब्सिडी के एलन को शायद अपनी दुकान बंद कर घर दक्षिण अफ्रीका लौटना पड़ सकता है।'
उन्होंने आगे लिखा, ‘कोई रॉकेट लॉन्च, सैटेलाइट्स या इलेक्ट्रिक कारों का उत्पादन नहीं और हमारे देश का काफी पैसा बचेगा। शायद DOGE को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। बहुत पैसा बचेगा।’
नई पार्टी बनाने के दिए संकेत
एक दिन पहले ही मस्क ने ट्रंप सरकार के बिल पर आपत्ति जताई थी और नई पार्टी बनाने के संकेत दिए थे। मस्क ने बताया कि ‘पागलपन भरे विधेयक’ में रिकॉर्ड पांच लाख करोड़ डॉलर की ऋण सीमा वृद्धि से आम अमेरिकन्स को बहुत नुकसान होगा।
उन्होंने लिखा, ‘इस विधेयक के पागलपन भरे खर्च से यह स्पष्ट है जो ऋण सीमा को रिकॉर्ड पांच ट्रिलियन डॉलर (पांच लाख करोड़ डॉलर) तक बढ़ाता है कि हम एक पार्टी वाले देश में रहते हैं – पोर्की पिग पार्टी! एक नई राजनीतिक पार्टी बनाने का समय आ गया है जो वास्तव में लोगों की परवाह करती है।’ उन्होंने तर्क दिया कि यह विधेयक साबित करता है कि डेमोक्रेट और रिपब्लिकन एक ही ‘पोर्की पिग पार्टी’ का हिस्सा हैं जो आम अमेरिकियों के हितों पर बेतहाशा खर्च को प्राथमिकता देती है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के पूर्व समर्थक मस्क ने कहा कि नई राजनीतिक पार्टी उन अमेरिकियों का प्रतिनिधित्व करेगी जो मौजूदा द्वि-पक्षीय प्रणाली से वंचित महसूस करते हैं।
ट्रंप पहले भी दे चुके हैं धमकी
खास बात यह है कि ट्रंप ने ट्रुथ सोशल के जरिए एलन मस्क को अरबों डॉलर के सरकारी कॉन्ट्रैक्ट और सब्सिडी खत्म करने की धमकी दी थी। इसके जवाब में मस्क ने ट्रंप पर एहसान फरामोश होने का आरोप लगाया और कहा कि उनके समर्थन के बिना ट्रंप चुनाव हार जाते। मस्क ने एक्स पर ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की मुहिम भी छेड़ी थी और संकेत दिए थे कि नासा में इस्तेमाल हो रहे स्पेस एक्स के ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट को अलग कर सकते हैं।
मस्क ने यह दावा भी किया था कि ट्रंप का नाम एप्सटीन फाइल्स में शामिल है, हालांकि बाद में उन्होंने यह आरोप वापस ले लिया था।