आज के दौर में गेम बच्चों के लिए किसी वायरस से कम नहीं है, जिसके प्रभाव के कई मासूम बच्चों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी ही मध्य प्रदेश के इंदौर से एक दुखद घटना सामने आई है। 12 साल के एक मासूम बच्चे ने ऑनलाइन गेम के वजह से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि बच्चा 8वीं क्लास का था और बच्चा ऑनलाइन गेम खेलने का काफी शौकीन था।
बच्चे ने पंखे पर लटकर लगाई फांसी
मिली जानकारी के अनुसार, बच्चा अपनी मां के फोन में ऑनलाइन गेम खेल रहा था। उसी दौरान मोबाइल से 3000 रूपये कट गए। बच्चे की मां ने डांटा लेकिन बाद में बच्चे को प्यार से समझाया लेकिन बच्चे ने कोई रिएक्शन नहीं दिया। बच्चा चुप चाप अपने कमरे में चला गया, काफी देर तक बच्चे ने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो परिजनों के मन को कुछ सही नहीं लगा, तभी उन्होंने कमरे का दरवाजा तोड़ दिया। परिजनों ने अंदर का नजारा देखा और फिर घर में चीख पुकार मच गई। परिजनों ने देखा कि मासूम बच्चे ने पंखे पर लटकर फांसी लगा ली थी।
परिजन बच्चे को तुरत लेकर हॉस्पिटल गए, लेकिन बच्चे को तब तक काफी देर हो चुकी थी। डॉक्टर ने बच्चे को देखा और जांच करने के बाद मृत्यु घोषित कर दिया गया।
गेम की लत ने ली मासूम की जान
ऑनलाइन गेम के कारण की आत्महत्या
जैसे ही इस घटना की जानकारी पुलिस को मिली, तो पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। पुलिस अधिकारी राजेश जैन ने जांच के अनुसार बताया कि बच्चा ने ऑनलाइन गेम के कारण से आत्महत्या की है और पैसे काटने का ट्रांजेक्शन सामने आया है। वहीं बच्चे के ताऊ ने सरकार से अपील की है कि यह ऑनलाइन गेम्स पर सख्त प्रतिबंध लगाएं।
ये भी पढ़ें: प्रेमानंद महाराज को मिली मारने की धमकी, वायरल हुआ विवादित पोस्ट