Pune corona news updates – महाराष्ट्र के पुणे में पिछले 12 घंटे में कोरोना के 127 नए मामले सामने आए हैं। इस प्रकार जिले में कोरोना के कुल मामलों की संख्या अब 1722 पहुंच गई है।
वहीं, महाराष्ट्र में कोरोना कुल पॉजिटिव केस की संख्या 9,318 हो गई है। वहीं, राज्य में 400 लोग कोरोना के कारण जान भी गंवा चुके है। यह जानकारी पुणे के जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भगवान पवार ने दी। बता दें कि मुंबई के बाद पुणे महाराष्ट्र का दूसरा शहर है, जहां कोरोना के मामलों की संख्या दो हजार के करीब पहुंचने वाली है।
सिर्फ मुंबई में ही कोरोना के कुल मामलों की संख्या छह हजार के करीब पहुंच गई है।
कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के साथ देश में इस खतरनाक वायरस के अब तक कुल लगभग 31,787 मामले आ चुके हैं। इस बीमारी से 7,797 लोग ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं, देशभर में कोरोना के कारण कुल 1008 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से ही सामने आए हैं।