दतिया -जिले के भांडेर थाना क्षेत्र के कस्बा भांडेर स्थित चतुर्भुज राज मंदिर के पास रहने वाली 18 वर्षीय युवती ने मोहल्ले में रहने वाले युवक पर घर बुलाकर दुष्कर्म करने और जान से मारने की धमकी देने का प्रकरण दर्ज कराया है।
युवती ने डर और बदनामी के डर से पांच महीने बाद थाने में प्रकरण दर्ज कराया।
जानकारी के अनुसार युवती ने पुलिस को बताया कि चार दिसंबर को उसके घर के सामने रहने वाले सजातीय आरोपी सागर पुत्र बबलू अग्रवाल ने उसे अपने घर बुलाया और जबरदस्ती दुष्कर्म किया। साथ ही रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी दी।
पांच महीने तक वह डर और बदनामी के कारण युवती ने रिपोर्ट नहीं लिखाई। गुरुवार को उसने हिम्मत दिखाई और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया।