Women Health Diet Tips: महिलाओं की बॉडी में 40 की उम्र के बाद सबसे अधिक बदलाव होते हैं। जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है मेटाबोलिज्म धीमा हो जाता है, जिससे शरीर का वजन बढ़ने की समस्या बन जाती है और साथ ही हार्मिनल में भी बदलाव होते है। ऐसे में अपने डाइट में शामिल करें इन चीजों को जिसे आपके स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है। आइए जानते हैं कि वे कौनसी चीजें हैं, जो महिलाओं को अपनी डाइट (Women Health Diet Tips) में शामिल करना बेहद जरूरी है।

1. हरी सब्जियों की डेली डाइट
हरी पत्तेदार सब्जियां का सेवन हमारे शरीर के लिए बेहद फायदेमंद है। हरी सब्जी में आप पालक, मेथी, सरसों और बथुआ आदि को खा सकते हैं। क्योंकि इनमें कैल्शियम, फोलेट, मैग्नीशियम और विटामिन K की मात्रा भरपूर पाई जाती है। इनके सेवन से हड्डियों मजबूत रखती हैं और दिल व दिमाग को हेल्दी रहता है।
2. ताजे फल
हर दिन ताजे फल आपके शरीर में अंदर से ताकत पैदा करता है। सेब, संतरा, कीवी, अमरूद, और बेरीज़ जैसे फलों में एंटीऑक्सिडेंट्स की मात्रा पाई जाती है, जो शरीर को फ्री रेडिकल्स से सुरक्षित रखती है। इन फलों को खाने से त्वचा जवां बनी रहती है और बीमारियों का खतरा भी कम रहता है।
3. साबुत अनाज
आप चाहे तो रोटी और चावल के स्थान पर साबुत अनाज जैसे जौ, बाजरा, रागी, ब्राउन राइस को अपनी डाइट में शामिल करें। क्योकि इनमें फाइबर होता है और पाचन भी बेहतर रहता है।
4. ज्यादा पानी पिएं
शरीर को हाइड्रेशन बनाएं रखने के लिए पानी पिना कम न करें और साथ ही, हल्की-फुल्की एक्सरसाइज़ करते रहे। ऐसे करने से मेटाबॉलिज्म बेहतर बनाता है और शरीर को अंदर से मजबूती मिलती है।