इटली में अब तक हो चुकी 2,978 लोगों की मौत
वैश्विक महामारी घोषित हो चुके कोरोना बायरस ने चीन के वुहान प्रांत में कोहराम मचाने के बाद दुनिया के किसी कोने में अगर भयानक तबाही मचाई है, तो वह है इटली। करीब 3 हफ्ते से यह खतरनाक वायरस मौत बनकर घूम रहा है और दिन-ब-दिन इटली में होने वाली मौतों का आंकड़ा तेजी पकड़ रहा है। देश में अब तक 35,713 मामले पाए गए हैं और 2,978 लोगों की मौत हो चुकी है। बुधवार को ही यहां एक 475 लोगों की मौत हो गई। इटली में कोरोना पीड़ितों की मृत्युदर एक बड़ा सवाल खड़ा कर रही है कि आखिर बाकी देशों की तुलना में यहां हालात इतने गंभीर क्यों हैं।
दरअसल, कोरोना वायरस का असर बुजुर्ग लोगों पर ज्यादा हो रहा है और खबरों के मुताबिक इटली में 65 या ज्यादा साल के लोगों की संख्या करीब एक चौथाई है। देश में अब तक कोरोना की वजह से गईं ज्यादातर जानें 80-100 के बीच की उम्र के लोगों की रहीं। बड़ी उम्र के लोगों में अमूमन पहले से कोई न कोई स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होती है। ऐसे में उनका वायरस की चपेट में आना आसान होता लेकिन उससे लड़ने की शक्ति कम हो जाती है।
टेस्टिंग की कमी इटली की मृत्यु दर के ज्यादा होने के पीछे अहम कारण मानी जा रही है।
जिन लोगों, खासकर युवाओं को हल्के-फुल्के लक्षण दिखाई दे रहे हैं वे या तो टेस्ट कराने जा नहीं रहे हैं या उन्हें बिना टेस्ट के वापस भेजा जा रहा है। इनमें से कई ऐसे होते हैं जिन्हें कोरोना का इन्फेक्शन होता है लेकिन बिना टेस्ट उन्हें पॉजिटिव नहीं माना जा सकता। इसकी वजह से दूसरी जगहों की तुलना में पॉजिटिव पाए गए केस कम रहते हैं, जबकि मौतों की संख्या बढ़ती रहती है और आखिर में मृत्यु दर बढ़ी हुई नजर आती है।
फिलेडेल्फिया के टेंपल यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ पब्लिक हेल्थ में एपिडिमियॉलजिस्ट क्रिस जॉनसन का मानना है कि इटली की असल मृत्यु दर 3.4फीसदी होनी चाहिए। लोगों के टेस्ट नहीं कराने के कारण यह बढ़ी हुई दिखती है। इससे एक और बड़ा नुकसान यह भी है कि अभी तक यह सटीक तरह से पता नहीं है कि असल में कितने लोग वायरस से इन्फेक्टेड हैं। इस तरह कम्यूनिटी ट्रांसमिशन का खतरा बढ़ जाता है जो इस महामारी के फैलने का सबसे बड़ा जरिया है। इटली के भयानक हालात के पीछे जो सबसे बड़ी वजह मानी जा रही है, वह देश की स्वास्थ्य व्यवस्था है। अस्पतालों की हालत खस्ता हो गई है और बेड कम पड़ते जा रहे हैं। कोरोना के मरीजों का फील्ड अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
पब्लिक अस्पतालों के कॉरिडोर मरीजों की कतारों से भरे पड़े हैं। यहां तक कि इन मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों के पास अपनी सुरक्षा के लिए जरूरी सामान नहीं है जिससे वे खुद भी वायरस की चपेट में आ रहे हैं। लॉम्बार्डी में अब मेडिकल सेवाएं लगभग ध्वस्त हो चुकी हैं। डॉक्टर संदिग्धों में से चुन रहे हैं कि किसका इलाज करना है। इक्विपमेंट्स की कमी है और युवाओं के जिंदा रहने की ज्यादा उम्मीद होने के कारण उनके ऊपर संसाधन खर्च किए जा रहे हैं।