“Ramnagariya” गुरुवार रात फर्रुखाबाद जिले के पांचाल घाट पर लगे रामनगरिया मेले में अचानक आग लग गईं। इस हादसे में 50 से अधिक दुकानें और झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। आग में झुलसने से सात लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन को गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया है। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है। बताया जा रहा है कि आग मेले में लगी एक दुकान से शुरू हुई और देखते ही देखते आसपास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले ली। आग की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था।
हादसे के बाद मेले में भगदड़ मच गई। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और राहत कार्य शुरू करवाया।
मृतक किशोर की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।