बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान सबसे अलग हटकर फिल्में करते हैं, जो बॉलीवुड के साथ-साथ विदेशों में भी अपनी छाप छोड़ती है। आजकल आमिर खान के हौसले बुलंद हैं और किस्मत भी दगा नहीं दे रही। रफ्तार ऐसी है कि कोई दूर-दूर तक छू भी नहीं सकता। उन्होंने शाहरुख खान, सलमान खान और अक्षय कुमार को काफी पीछे छोड़ दिया है। अब आमिर की फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ ने पूरी दुनिया में एक अलग ही मुकाम हासिल कर लिया है। इस फिल्म ने अब तक 700 करोड़ रुपये का कारोबार पूरी दुनिया में कर लिया है