Russia's capital city Moscow,
74 died in one due to carono in Russia's capital city Moscow,

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से बुरी तरह प्रभावित रूस की राजधानी माॅस्को में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 74 मरीजों की मौत होने से राजधानी में मरने वालों की संख्या 8,902 हो गयी है।


मास्को के कोरोना वायरस प्रतिक्रिया केंद्र ने रविवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, “कोरोना वायरस संक्रमण से शहर में और 74 मरीजों की मौत हो गई है जो कोविड-19 के साथ निमोनिया से भी ग्रसित हो गए थे।”
इससे एक दिन पहले मास्को में कोरोना के 72 मरीजों की जान गई थी।

Previous articleInternational breaking news -नाइजीरिया में नरसंहार, 110 लोगों की मौत
Next articleCM Shivraj-शिवराज सोमवार को प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे