मुम्बई 28 अप्रैल दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी आइडिया सेलुलर को गत वित्त वर्ष की 31 मार्च को समाप्त चौथी तिमाही में कुल 962.2 करोड़ रुपये का भारी नुकसान हुआ जबकि वित्त वर्ष 2016-17 की समान तिमाही में यह आंकड़ा 327.7 करोड़ रुपये पर रहा था। यह लगातार छठी तिमाही है, जिसमें आइडिया को घाटा हुआ है।
कंपनी द्वारा आज जारी वित्तीय परिणाम के आंकड़े के मुताबिक आलोच्य तिमाही में उसकी कुल आमदनी भी 8,194.2 करोड़ रुपये से 22 फीसदी घटकर 6,387.7 करोड़ रुपये रह गयी। इस अवधि में उसका कुल खर्च 327.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 962.2 करोड़ रुपये हो गया।
वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान उसे कुल 4,168.2 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है जो वित्त वर्ष 2016-17 के आंकड़े 399.7 करोड़ रुपये से 3,768.5 करोड़ रुपये अधिक है। आलोच्य वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की आमदनी भी 35,882.7 करोड़ रुपये से घटकर 28,631.9 करोड़ रुपये रह गयी। इस दौरान उसका कुल खर्च 37,167.8 करोड़ रुपये से घटकर 35,453.5 करोड़ रुपये रहा।
अर्चनावार्ता