Gujarat Tour – गुरुवार को एक दिन की गुजरात यात्रा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सूरत पहुंचेंगे।
जहां वो आवास योजना के तहत बने सवा लाख मकान में उनके लाभार्थियों का प्रवेश कराएंगे। इसके अलावा कई नई योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा वलसाड में एक लाख 15 हजार 551 परिवारों को आवास आवंटित कर उनका गृह प्रवेश कराएंगे। इसके बाद वलसाड के धरमपुर में 586 करोड़ की पेयजल योजना का शिलान्यास करेंगे तथा पांच हजार महिलाओं को कौशल विकास प्रमाण पत्र देंगे।
साथ ही पीएम मोदी जूनागढ़ में 450 करोड़ के विकास कार्योें का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इसके बाद शाम को गांधीनगर में गुजरात फोरेंसिक साइंसेज यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे।
पीएम मोदी वहां से शाम लगभग 6.30 सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट की बैठक में शामिल होने के लिए राजभवन पहुंचेंगे। बताया जा रहा है की दिल्ली रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी अगले वर्ष लोकसभा चुनावों की रणनीति बनाने के लिए गुजरात के भाजपा नेताओं के साथ बैठक कर सकते हैं। इस से पहले लोकसभा क्षेत्र में भाजपा ने राज्य की सभी 26 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी। अब भाजपा का लक्ष्य अगले वर्ष 2019 में लोकसभा चुनावों में भी इसे बरकरार रखने का हैं।