भारत ने यहां चौथे टेस्ट के चौथे दिन मेजबान इंग्लैंड की टीम को दूसरी पारी में 271 रनों पर ही आल आउट कर दिया।
इस प्रकार भारत को जीत के लिए 245 रनों का लक्ष्य मिला है। मैच के चौथे दिन शुरुआती आधे घंटे में ही मेजबान टीम पेवेलियन लौट गयी। तीसरे दिन के 260 रनों से आगे खेलते हुए मेजबान टीम 11 रन ही बना पायी। जोस बटलर 69 के स्कोर पर ही ईशांत शर्मा की गेंद पर आउट हुए।
इसके बाद सेम कुरेन 46 और राशिद 11 रन पर पेवेलियन लौटे।
भारत की ओर से स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 84 रन देकर एक विकेट लिया। मोहम्मद शमी ने 53 रन पर तीन विकेट, इशांत शर्मा 36 रन पर दो विकेट और जसप्रीत बुमराह ने 51 रन पर एक विकेट लिया। स्टोक्स और बटलर ने 22 ओवर तक भारतीय गेंदबाजों को विकेट से दूर रखा। बटलर और कुरेन ने इसके बाद भारतीय गेंदबाजों को लगभग 17 ओवर तक परेशान किया। नयी गेंद मिलने के बाद आखिरकार बटलर को पगबाधा आउट किया गया।