विश्वविद्यालय ने हाल ही एलएलबी प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित किए हैं।
परीक्षा परिणामों की अंकसूची एमपी ऑनलाइन पोट्रल पर उपलब्ध है, जिसे देखने के लिए छात्रों को ३० रूपए पोर्टल शुल्क के तौर पर देना पड़ रहे हैंं इसका छात्र विरोध कर रहे हैं। छात्रों का आरोप है कि एमपी ऑनलाइन के जरिए विवि यह शुल्क वसूल रहा है। बड़ी संख्या में एकत्रित होकर छात्रों ने विरोध स्वरूप प्रदर्शन किया।
छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा फार्म भरते समय परीक्षा शुल्क लिया जाता है
और इस भारी-भरकम परीक्षा शुल्क में परीक्षा से लेकर अंकसूची वितरण तक समस्त प्रकार का प्रभार सम्मिलित होता है। ऐसी स्थिति में अंकसूची देखने के लिए जो पोर्टल शुल्क लिया जा रहा है व प्रथम दृष्टया अवैध है।