टीवी पर धूम मचाने वाले फिल्म निर्माता करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण 6 में बॉलीवुड की नमकीन अदाकारा काजोल और अजय देवगन बतौर गेस्ट दिखेंगे। इससे पहले आपको बतला दें कि इस एपिसोड के दो वीडियो फुटेज हाल ही में स्टार वर्ल्ड के ट्विटर हैंडल पर शेयर किए जा चुके हैं।
इन वीडियोज में बॉलीवुड की धमाकेदार जोड़ी की चटपटी और मजेदार नोक-झोंक देखने को मिली है।
अजय-काजोल एक-दूसरे के कुछ राज खोलते नजर आए हैं। यहां अजय ने बताया है कि काजोल को फोटोज क्लिक करना पसंद है। उनके ऐसा करने से किसी को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए, जब अजय कहते हैं कि कोई प्रॉब्लम नहीं, लेकिन एक फोटो लेने के बाद उसे ठीक करने के लिए जो 3 घंटे का टाइम बर्बाद किया जाता है, क्योंकि उस तस्वीर को पोस्ट करना है। यह सुन करण भी हैरान रह जाते हैं।
इसके बाद अजय एक और बात बताते हुए कहते हैं
कि ‘काजोल पहले यह सब कभी नहीं करती थीं, लेकिन अब बुढ़ापे में उसे यह इससे पहले कि अजय अपनी बात पूरी कर पाते काजोल भड़क जाती हैं और चुटकी लेती हुई कहती हैं कि ‘सॉरी बुढ़ापा मुझे नहीं आया है, ओके।’ इस बीच करण अनेक मजेदार सवालों की बौछारें करते रहते हैं और उनके जवाब भी दोनों बहुत ही फनी अंदाज में देते दिखते हैं।