आईएनएक्स मीडिया मामले में सीबीआई को पूर्व गृह मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के खिलाफ केस चलाने की मंजूरी मिल गई है। कानून मंत्रालय ने इसके लिए सीबीआई को हरी झंडी दे दी है।
सीबीआई ने 25 जनवरी को दिल्ली हाई कोर्ट से कहा था कि वह आईएनएक्स मीडिया केस में चिदंबरम को कस्टडी में लेकर पूछताछ करना चाहती है। इस पर कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।
सीबीआई की तरफ से पेश हुए सलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने दिल्ली हाई कोर्ट से कहा था, ‘हम पी. चिदंबरम को अग्रिम जमानत दिए जाने का विरोध कर रहे हैं। हम उन्हें रिमांड में लेकर उनसे पूछताछ करना चाहते हैं। हम मामले की जांच में अपने वैधानिक अधिकारों का इस्तेमाल करना चाहते हैं।’
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) आईएनएक्स मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच कर रहा है। ईडी इस मीडिया ग्रुप को 2007 में फॉरेन इन्वेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड FIPB से क्लियरंस दिए जाने की जांच कर रही है।