Former RBI officer in Meghalaya
Former RBI officer in Meghalaya

तुरा (मेघालय), 2 अप्रैल -मेघालय में मंगलवार कांग्रेस के लिए ‘अच्छा दिन’ साबित हुआ।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पूर्व मुख्य महाप्रबंधक बेरिल बी. संगमा तुरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल शर्मा को समर्थन देने के लिए कांग्रेस में शामिल हो गए।

बेरिल संगमा ने कहा, “आरबीआई का वरिष्ठ कार्यकारी रहते हुए मैंने देखा है कि भाजपा और एनपीपी सरकारों की आथिर्क व वित्तीय नीतियों ने किस कदर बर्बादी लाई है। अब मैं उनके खोखले चुनावी वादों के प्रति लोगों को जागरूक कर रहा हूं।”

यह खुलासा करते हुए कि कई राजनीतिक दलों ने उनसे संपर्क किया था, उन्होंने कहा, “यह अध्ययन करने के बाद कि सिर्फ एकमात्र राजनीतिक दल है जो गारो हिल्स और समूचे मेघालय के विकास के लिए वास्तव में काम कर रही है, मैंने कांग्रेस में शामिल होने और मुकुल संगमा का समर्थन करने का फैसला लिया।”

मेघालय की दो लोकसभा सीटों- शिलांग और तुरा में मतदान 11 अप्रैल को होगा। नतीजे लगभग डेढ़ महीने बाद 23 मई को आएंगे।

–आईएएनएस

Previous articleआईपीएल में हैट्रिक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने कुरेन
Next articleआईपीएल-12 – राजस्थान ने बेंगलोर को हरा हासिल की पहली जीत (राउंडअप)