जयपुर, 3 अप्रैल – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ 12 रन पर तीन विकेट लेने वाले राजस्थान रॉयल्स के युवा स्पिनर श्रेयस गोपाल ने विराट कोहली और अब्राहम डिविलियर्स के विकेट को अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ पल बताया है।
गोपाल ने चार ओवरों में 12 रन देकर तीन विकेट चटकाए, जिससे राजस्थान ने सत्र में पहली जीत दर्ज करते हुए बेंगलोर को सात विकेट से हराया।
गोपाल ने मैच के बाद कहा “मैं अब भी कहूंगा कि हूं कि मैं भाग्यशाली हूं और ऐसे बड़े विकेट हासिल करने के लिए किस्मत की बात है। एक युवा खिलाड़ी के रूप में ऐसा हर रोज नहीं होने वाला है और यह यह मेरे लिए सर्वश्रेष्ठ पलों में से एक है। मैं अधिक भाग्यशाली था कि आज हमारी योजनाएं कारगर साबित हुई।”
गोपाल ने कहा कि पावरप्ले में बनाए गए दबाव से स्पिनरों को मदद मिली क्योंकि बेंगलोर के बल्लेबाज पॉवरप्ले में रन बनाने के लिए आक्रामक खेलते हैं।
उन्होंने कहा, “हमने पहले छह ओवरों में उन पर काफी दबाव बनाया। उन्हें मेरी गेंद पर रन बनाने थे और मेरे पास विकेट लेने का अच्छा मौका था।”